11 हजार किलोमीटर दूर इस शहर में सिर्फ 2 घंटे में पहुंच जाएगा ये सुपरसोनिक एयरक्राफ्ट



चीन ने बना लिया एक ऐसा सुपरसोनिक एयरक्राफ्ट, जो बीजिंग से न्यूयॉर्क मात्र 2 घंटे में पहुंच सकता है.



साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार चीन ने एक नए सुपरसोनिक एयरक्राफ्ट की रचना की है, जिसकी रफ्तार ध्वनि की गति से लगभग 6 गुना ज्यादा है



रिपोर्ट के मुताबिक, बीजिंग से न्यूयॉर्क के बीच 11 हजार किमी की यात्रा करने में सामान्य विमान को 12 से 14 घंटे लगते हैं.



चीन के इस नए एयरक्राफ्ट को दोनों शहरों के बीच यात्रा करने में मात्र 2 घंटो का समय लगता है.



एयरक्राफ्ट का परीक्षण साल 2021 में हो चुका था, लेकिन तकनीकी संवेदनशीलता के कारण इसे तीन साल तक गुप्त रखा गया.



चीन के गोबी रेगिस्तान में इसका परीक्षण किया गया था, जो चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंस के एक शोधकर्ता कुई काई और उनकी टीम के नेतृत्व में हुआ है.



चीन में बने इस सुपरसोनिक एयरक्राफ्ट का आकार बहुत बड़ा है, जो पहले के विमानों से बेहद अलग है.



इस चीनी एयरक्राफ्ट में पीछे की तरफ केप के आकार के पंख हैं, जो इसे हवा में तेजी से उड़ने में मदद करते हैं.



कुई काई का कहना था कि लोगों ने इसे असंभव बताया, लेकिन लोगों के संदेह ने ही उन्हे इसे संभव करने के लिए प्रेरित किया.