चीन एशिया महाद्वीप के पूर्व में स्थित है इसकी राजधानी बीजिंग(Beijing) है



दुनिया में सबसे बड़ी आबादी वाले देश भारत और चीन है



यूएनओ (UNO)के मुताबिक चीन की आबादी 2100 में घटकर 770 मिलियन हो जाएगी



रिर्पोट बताती है कि आने वाले समय में चीन की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाने वाले युवा आबादी की भारी कमी हो जाएगी



1949 में चीन कम्युनिस्ट पार्टी ने जनसंख्या नीति में बदलाव किया, जिससे राष्ट्रीय जन्म दर को बढ़ावा मिला



1979 में देंग शियाओपिंग ने आर्थिक सुधारों के साथ एक बच्चा नीति को बढ़ावा दिया



शियाओपिंग की आर्थिक नीतियों से चीन की अर्थव्यवस्था को गति मिली



2015 में चीन की तेजी से गिरती जन्म दर को देखते हुए प्रजनन प्रधान नीति पर बल दिया गया



इस नीति में पहले दो बच्चे वाले परिवारों के अनुमति दी गई और 2021 में तीन बच्चे वाले परिवार को भी अनुमति दे दी गई



चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 2023 में अपने संबोधन में कहा कि हमें एक नए प्रकार की शादी और बच्चे पैदा करने की संस्कति को बढ़ावा देना चाहिए