दुनिया चांद पर उतरने की कोशिश कर रही है तो चीन ने चंद्रमा पर घर बनाने की प्लानिंग शुरू कर दी है



चीन ने चंद्रमा की कृत्रिम ईंट बना ली है, जिसे अब वह अंतरिक्ष में रखकर उस पर अध्ययन करेगा



चीन की यह मुहिम अगर सफल होती है तो ऐसी ही मिट्टी से चीन चांद पर घर बनाएगा



साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट की रिर्पोट के मुताबिक वुहान स्थित प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के साइंटिस्ट इन ईंटों पर काम कर रहे हैं



साइंटिस्ट डिंग लियुन ने कहा कि ईंट को स्पेस में रखा जाएगा, और देखा जाएगा कि ये ईंट खराब होती है या नहीं



डिंग ने एक शो में कहा कि हम अध्ययन करेंगे कि क्या ये ईंटे चांद जैसे कठोर वातावरण का सामना कर पाएंगी



उन्होंने कहा कि यह धरती पर पाए जाने वाले ईंट की ताकत 10 से 20 मेगापास्कल होती है, वहीं चांद पर भेजे जाने वाली ईंट 50 मेगापास्कल से ज्यादा की है



चीन का मकसद 2035 तक चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर एक रिसर्च सेंटर बनाना है



दुनिया के 10 से ज्यादा देश चीन की इस मुहिम में शामिल हो चुके है



चीन का कहना है कि रियल चंद्र मिट्टी से बनी पहली ईंट 2028 में बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाएगी