वाइस की रिपोर्ट के मुताबिक कुवैत शहर में एक सस्ते रेस्तरां में भोजन की लागत 1.50-5.00 कुवैती दीनार के बीच हो सकती है



एक मध्य-श्रेणी के रेस्तरां में दो लोगों के लिए तीन-कोर्स भोजन की लागत 15 से 28 कुवैती दीनार के बीच होती है



एक कुवैती दीनार की वैल्यू अगर 276 है तो सस्ते रेस्तरां में भी भारतीयों को लगभग 1400 देने पड़ेंगे, जो महंगा है



वहीं एक मध्य-श्रेणी के रेस्तरां में दो लोगों के लिए खाने के लिए भारतीय को 8000 लगभग देने पड़ेंगे, जो भारत के किसी लक्जरी रेस्तरां के बराबर कीमत है



कुवैत शहर में मैकडॉनल्ड्स में मैकमील या इसी तरह के कॉम्बो भोजन की कीमत 2.00-3.00 KWD के बीच हो सकती है



कुवैत एक महंगा टूरिस्ट प्लेस है. इसके पास दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी है



कुवैत की करेंसी की मजबूती का अंदाजा इसी बात से लगा सकते है कि अमेरिका के लोगों के लिए भी यहां घूमना काफी महंगा साबित होता है



कुवैत में एक लीटर दूध की कीमत भारत के मुकाबले 130 रुपये लीटर है



कुवैत में 1 किलो आलू की कीमत 100 रुपये है