दुनिया में सबसे लंबी दाढी लगभग 17.5 फिट रखने का रिकॉर्ड हंस निलसन लैंगसेथ के नाम हैं



निलसन लैंगसेथ नार्वे के रहने वाले थे



वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू के मुताबिक अमेरिका के लोग सबसे ज्यादा लंबी दाढ़ी रखते हैं



पॉपुलेशन रिव्यू की इस लिस्ट में भारत सबसे निचले पायदान पर है. यहां के लोगों में छोटी दाढ़ी रखने का प्रचलन अधिक है



मिडिल ईस्ट, भूमध्यसागर और दक्षिण एशिया के लोग घनी दाढी रखने के लिए दुनियाभर में जाने जाते है



मुस्लिम देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के लोग भी इस लिस्ट में शामिल हैं. इस देश के लोग अमेरिका इजराइल के मुकाबले लंबी दाढ़ी रखने के मामले में बहुत पीछे हैं



चीन में पुरुषों के जीन 3000 से 3600 साल पुराने हैं



चीन के लोगों की उनके आनुवंशिकी (Genetics) गुणों के कारण ही सबसे कम दाढ़ी होती हैं