बढ़ती आबादी और जलवायु परिवर्तन पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय है



इस मुद्दे पर दुनिया के देश बंटे है, जिससे इस समस्या का हल आज तक नहीं निकल पाया है



दुनिया के सभी देश इससे प्रभावित है, द्वीपीय देश इसके पड़ने वाले प्रभाव से चिंतित है



डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक कुवैत शहर तापमान बढ़ने की वजह से रहने लायक नहीं रह गया है



रिपोर्ट के मुताबिक इस शहर में तापमान बढ़ने से मछलियां मर रही हैं



इस देश में पक्षी तापमान बढ़ने की वजह से उड़ नहीं पा रहे हैं



कुवैत शहर का निर्माण कंक्रीट और डामर से किया गया है



दुनिया में जिस तेजी से तापमान बढ़ रहा है, यह शहर रहने लायक नहीं रह गया है



इस शहर में 50 डिग्री के लगभग तापमान होने से गंभीर स्वास्थ्य सबंधी समस्याएं पैदा हो रही हैं



कुवैत में वन्यजीव पहले से संघर्षरत है, तापमान बढ़ा तो इंसानो के लिए यहां रहना मुश्किल हो जाएगा