दक्षिण-सूडान पूर्वी अफ्रीका एक लैंडलॉक्ड देश है



इस देश की राजधानी जुबा(Juba) है



पल्स डॉट कॉम (pulse.com) न्यूज एजेंसी के मुताबिक मुंडारी(Mundari) लोग गोमूत्र को बहुमूल्य संसाधन मानते है



जुबा में मुंडारी जनजाति के लोग मवेशी शिविरों में रहते है



मुंडारी लोग नहाने के लिए भी गोमूत्र का ही प्रयोग करते है



मुंडारी लोग गोमूत्र का उपयोग स्वच्छता और कॉस्मेटिक के लिए करते है



यहां गोमूत्र को सेहत के लिहाज से फायदेमंद माना जाता है



गाय के मूत्र में अमोनिया की उपस्थिति के कारण इसे कीटाणुनाशक और कीट प्रतिरोधी माना जाता है



मुंडारी लोग मानते है कि गोमूत्र में त्वचा और बालों को सफेद करने के गुण होते है



दक्षिण-सूडान में पशु तकरीबन 12 मिलियन है, जो अफ्रीका रीजन के किसी देश में सबसे अधिक है



यह प्रथा(गोमूत्र प्रयोग) मुंडारी लोगों और उनके पशुधन के बीच गहरे सबंध को बताती है