फोर्ब्स के मुताबिक, दाऊद इब्राहिम अब तक के सबसे अमीर गैंगस्टरों में से एक है



फोर्ब्स ने साल 2015 में दाऊद इब्राहिम की कुल संपत्ति 6.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर होने का अनुमान लगाया था



दुनिया के इतिहास में एक जो शख्स दाऊद इब्राहिम से ज्यादा अमीर था, उसका नाम पाब्लो एस्कोबार था



पाब्लो एस्कोबार कोलंबिया का कुख्यात ड्रग तस्कर और गैंगस्टर था



फोर्ब्स ने 1989 में अनुमान लगाया कि पाब्लो एस्कोबार की कुल संपत्ति 9 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी



पाब्लो एस्कोबार इतना अमीर था कि उसने अपनी बेटी को गर्म रखने के लिए 1 बिलियन डॉलर जला दी थी



पाब्लो एस्कोबार को पैसों की गड्डियों को बांधने के लिए साल में 27 लाख रुपए की रबर बैंड खरीदनी पड़ती थी



कोलंबिया का कुख्यात ड्रग तस्कर और गैंगस्टर पाब्लो एस्कोबार ने अमेरिका से लेकर दुनिया के तमाम बड़े देशों में बिजनेस फैला रखा था



पाब्लो एस्कोबार के बारे में नेटफ्लिक्स में दिखाया गया है कि वो अपने पैसों को खेतों में गाड़ दिया करता था



पाब्लो एस्कोबार कई बार भूल जाता था कि उसके पास कहां-कहां पैसे है