शुक्र ग्रह पर मौत बेहद दर्दनाक होती है. इतनी भयानक, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. ये जिता सुंदर दिखता है उतना ही खतरनाक भी है.
इंसान कभी भी नहीं चाहता की उसकी मौत दर्दनाक हो, लेकिन शुक्र ग्रह पर जाने के बाद शरीर में ऐसा दर्द होता है, जो शायद पृथ्वी पर तो किसी ने सोचा भी नहीं होगा.
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मुताबिक, अगर कोई शुक्र ग्रह पर उतरते हैं तो यह गर्म ग्रह किसी को भी प्लास्टिक की बोतल की तरह क्रश कर देगा. इस ग्रह पर मौत बेहद दर्दनाक होगी. सिर्फ पांच सेकेंड के अंदर शरीर के चिथड़े हो जाएंगे.
आप सोच रहे होंगे की पांच सेकेंड कौन सी बड़ी बात है, यूं ही निकल जाते हैं…, लेकिन ये पांच सेकेंड आपके जीवन के सबसे लंबे पांंच सेकेंड होंगे.
पहले सेकंड में स्पेस में पहने जाने वाला आपका सुरक्षित स्पेस सूट पिघल जाएगा क्योंकि यहां पर यहां की सल्फ्यूरिक बारिश होती है. इसके बाद मचली, थकान और अत्यधिक पसीना आने लगता है.
दूसरे सेकंड में आपका शरीर अकड़ने लगेगा. शरीर की हड्डी टूटने से भी भयानक दर्द होगा. दिमाग पर असर पड़ने लगेगा और हार्ट अटैक आने में भी ज्यादा समय नहीं गलेगा.
तीसरे सेकेंड में शरीर के अंदर के ऑर्गन, मांसपेशियां सिकुड़ जाएंगी और सांंस लेना मुश्किल हो जाएगा. ब्लड वेसल (नसें) फटने लगती है. क्योंकि शुक्र की हवा सांस लेने लायक नहीं होती है.
चौथे सेकेंड में शरीर से चमड़ी गल के गिरने लगेगी और इतनी जलन होगी, जिसकी कल्पना किसी बर्न पेशेंट ने भी नहीं की होगी.
पांचवा सेकंड आते आते शरीर साथ छोड़ने लगता है और कुछ ही नैनो सेकेंड में व्यक्ति मर जाता है. शुक्र ग्रह का वातावरण बेहद दबाव वाला होता है. यानी की पृथ्वी के दबाव से 92 गुना ज्यादा.
शक्र ग्रह जितना सुंदर दिखता है उतना ही खतरनाक है. यहां का वातावरण न केवल दबाव वाला होता है बल्कि यह ग्रीन हाउस इफेक्ट भी बनाता है.
शुक्र ग्रह बहुत से बहुत ज्यादा गर्म होता है. एक बार आप इस ग्रह के दबाव को झेल लेंगे, लेकिन इसकी गर्मी असहनीय होती है, जैसे किसी को टोस्ट किया जा रहा है.
शुक्र ग्रह पर सतह का तापमान 465 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच जाता है जो पृथ्वी के ज्वालामुखियों से निकलने वाले लावा जितना गर्म है. इससे शरीर की आंतरिक गर्मी भी बढ़ने लगती है.
शुक्र ग्रह 96 1.2% कार्बन डाइऑक्साइड और 3 और 1/2% नाइट्रोजन से बना है. यानी की यहां पर बस एक बार सांस लेने से ही आपका दम घुटने लगेगा.