भारत सहित खाड़ी देशों में इस समय प्रचंड गर्मी पड़ रही है इस गर्मी के कहर ने कई लोगों की जान ली है



सऊदी अरब में हज यात्रा में हर साल लाखों लोग शामिल होते हैं



भीषण गर्मी के चपेट में आने से हज यात्रा पर गए भारतीय सहित 900 से अधिक लोगों का मुत्यु हो गई



सऊदी सरकार ने हज के दौरान भीषण गर्मी से मरने वालों की संख्या के बारे में टिप्पणी करने से इंकार कर दिया



दुनिया भर से 18 लाख मुस्लिम ने 2024 हज यात्रा में हिस्सा लिया था



इस समय सऊदी अरब के मक्का शहर में तापमान 51.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है



न्यूज एजेंसी ने बताया कि मिस्त्र देश के सबसे ज्यादा 600 नागरिकों की हज यात्रा के दौरान मौंत हो गई



एएफपी न्यूज एजेंसी ने आंकड़ो के बारें में बात करते हुए कहा कि अब तक 992 लोगों की मौंत हुई



हज यात्रा के दौरान 68 भारतीय सहित इंडोनेशिया, ईरान, सेनेगल, ईराक जैसे देशों के नागरिकों की मौंत हुई है



हज इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक है और सभी मुस्लमों के लिए जरुरी हैं



सऊदी में इससे पहले भी हज के दौरान भगदड़ जैसी घटनाओं में हजारों लोग मारे जा चुके हैं