कहां लग गया गाय के डकार लेने पर टैक्स?
abp live

कहां लग गया गाय के डकार लेने पर टैक्स?

Published by: एबीपी न्यूज
आपने कई चीजें सुनी होंगी जोकि काफी अजीबो-गरीब होती हैं. इन्हीं में से एक गाय की डकार पर लगने वाला टैक्स भी है
abp live

आपने कई चीजें सुनी होंगी जोकि काफी अजीबो-गरीब होती हैं. इन्हीं में से एक गाय की डकार पर लगने वाला टैक्स भी है

अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है कि गाय की डकार पर टैक्स लगा दिया जाए. जी हां, यह बिल्कुल सच है
abp live

अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है कि गाय की डकार पर टैक्स लगा दिया जाए. जी हां, यह बिल्कुल सच है

दरअसल, डेनमार्क गायों की डकार पर टैक्स लगाने वाला पहला यूरोपीय देश बन चुका है. किसानों ने इसे लेकर सरकार से समझौता किया है
abp live

दरअसल, डेनमार्क गायों की डकार पर टैक्स लगाने वाला पहला यूरोपीय देश बन चुका है. किसानों ने इसे लेकर सरकार से समझौता किया है

abp live

DW की रिपोर्ट के मुताबिक, गायों की डकार में मीथेन होती है जोकि जलवायु के लिए हानिकारक गैस है. किसान इन गायों के लिए टैक्स दे रहे हैं

abp live

मवेशी ब्रीडर का इसको लेकर कहना है कि गायें जुगाली करती हैं तो आहार उनकी कई आंतों से गुजरता है, जिससे मीथेन बनती है

abp live

इस प्रक्रिया में बनने वाली मीथेन डकार के जरिए बाहर निकलती है. मीथेन गैस जलवायु के लिए कार्बन डाई ऑक्साइड से भी ज्यादा हानिकारक है

abp live

एक टन मीथेन के लिए 40 यूरो सालाना टैक्स लगाया जाता है. यह 10 गायें साल भर में इतनी मीथेन गैस रिलीज करती हैं

abp live

गायों की डकार जब वातावरण में मिलती है तो यह घुल जाती है, जोकि इंसानों के लिए काफी हानिकारक होती है

abp live

मीथेन गैस के वातावरण में मिलने के बाद इंसानों के साथ ही यह ग्लोबल वॉर्मिंग बढ़ाने का भी जिम्मेदार है