भगवान राम की बात शुरू होते ही सबसे पहले ध्यान अयोध्या का आता है



भगवान राम का साम्राज्य अयोध्या से लेकर आज के पाकिस्तान व अफगानिस्तान तक फैला हुआ था



माना जाता है कि पाकिस्तान के लाहौर का पुराना नाम लवपुरी था, जिसे राम के बेटे लव ने बसाया था



लाहौर किले के अंदर आज भी लव का मंदिर है. इसी शहर के पास छोटे बेटे कुश ने कुसून नगर बसाया था



राम के भाई भरत के बेटे तक्ष के नाम पाकिस्तान का प्राचीन नगर तक्षशिला है जो एक समय पर शिक्षा का प्रमुख केंद्र था



तक्ष के भाई पुष्कल ने 'पुष्पकलावती' या 'पुश्कलावत' नाम का शहर बसाया, जो वर्तमान में खैबर पख्तुनख्वा प्रांत में स्थित है



वर्तमान पाकिस्तान में भी कई कस्बा, सड़क और मोहल्ले भगवान राम और उनके वंसजो के नाम पर है



लाहौर के पास एक कस्बा का नाम रामपुर है वहीं कराची में एक रामचंद्र टेंपल रोड है



आज भी पाकिस्तान में कुछ लोग खुद को लव और कुश का वंशज मानते हैं