मकड़ी एक प्रकार का कीट( आर्थ्रोपोडा संघ) है



मेट्रो रिर्पोट के मुताबिक स्पेन के एक शख्स को टिक(मकड़ी) ने काट लिया



शख्स को बेचैनी होने लगी, जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया



डॉक्टर ने बताया कि मकड़ी के काटने से उसे Crimean Congo hemorrhagic बुखार हो गया है



यह एक इबोला जैसा एक रोग है, इस रोग से व्यक्ति की मौत हो जाती है



विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)ने इसे खतरनाक वायरस की लिस्ट में शामिल किया है



2020 के बाद स्पेन में इस बीमारी से मरने का यह पहला मामला है



1950 में पहली बार इस संक्रमण का पता चला था



इस वायरस के सबसे ज्यादा मामले बुल्गारिया में देखने को मिले है



इस वायरस का मरीज दूसरे लोगों को भी संक्रमित कर सकता है