प्रख्यात दार्शनिक ओशो को दुनिया से गए कई साल हो गए लेकिन उनकी किताबें और उनके ऑडियो और वीडियो सोशल मीडिया पर आज भी खूब देखे सुने जाते हैं

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: SOCIAL MEDIA

ओशो किसी परंपरा, दार्शनिक, विचारधारा और धर्म का हिस्सा कभी नहीं रहे

Image Source: SOCIAL MEDIA

ओशो डॉट कॉम के मुताबिक ओशो भगवान के बारे में कहते है कि यह एक सस्ता ज्ञान है जो विश्वास देता है

Image Source: SOCIAL MEDIA

ओशो कहते है कि मै ईश्वर में विश्वास नहीं करता हूं, क्योकि विश्वास का कोई भी रिश्ता एक गलत रिश्ता है

Image Source: SOCIAL MEDIA

ओशो के अनुसार मैं ईश्वर को जानता हूं लेकिन ईश्वर को जानने के लिए केवल एक ही आवश्यकता है कि मैं न होऊं

Image Source: SOCIAL MEDIA

वो कहते है कि ईश्वर में विश्वास करना उसे जानना नहीं है विश्वास हमेशा अज्ञानता से होता है

Image Source: SOCIAL MEDIA

जो नहीं जानते है वे विश्वास करते है अगर तुम जानते हो तो विश्वास करने का क्या मतलब है जो तुम जानते हो तुम जानते हो

Image Source: SOCIAL MEDIA

ओशो के अनुसार ईश्वर को जानने के लिए केवल एक ही आवश्यकता है कि मै न रहूं

Image Source: SOCIAL MEDIA

ओशो की राजनीति, धर्म और सेक्स पर विवादास्पद व्याख्यान आज भी चर्चा का विषय है

Image Source: SOCIAL MEDIA