एक डॉलर की कीमत 100 रुपये, ये कब होने वाला है

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PIXABAY

अमेरिकी डॉलर की कीमत भारत में 84 रुपये के करीब है और 6 साल में यह 100 रूपये हो जाएगी

Image Source: PEXELS

ब्रोकरेज फर्म कैपेक्स के अनुसार 2030 के बाद 1 अमेरिकी डॉलर 100 रूपये के बराबर हो जाएगा.

Image Source: PEXELS

अभी के मुकाबले डॉलर की वैल्यू 20 फीसदी बढ़ जाएगी. रिपोर्ट में बताया गया कि 2025 तक डॉलर की कीमत 90 रुपये तक पहुंच सकती है और यह आने वाले सालों में यही रहेगी

Image Source: PEXELS

2029 तक इसकी कीमत 95 रुपये तक होने का अनुमान है

Image Source: PEXELS

Xe करेंसी कंर्वटर के अनुसार वर्तमान में भारत में एक डॉलर की कीमत 84 रुपये है.

Image Source: PEXELS

साल 2024 में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की कीमत में एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.

Image Source: PEXELS

भारत में 1 डॉलर की कीमत 100 रुपये होने से देश में महंगाई का स्तर बढ़ने की संभावना है.

Image Source: PEXELS

इस कारण भारत और दूसरे देशों के बीच होने वाले व्यापार पर भी इसका गहरा असर होगा.

Image Source: PIXABAY

रिपोर्ट में बताया गया है कि अगले साल से 2029 तक भारतीय रुपये की कीमत 90 से 95 रुपये के बीच रह सकती है.

Image Source: PEXELS