कोई फिल्मस्टार नहीं, ये शख्स है दुबई का सबसे अमीर भारतीय

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXELS

फोर्ब्स इंडिया के अनुसार रिजवान साजन को दुबई में सबसे अमीर भारतीय के नाम से जाना जाता हैं.

Image Source: Instagram Screen Grab / rizwan.sajan

रिजवान साजन की कुल नेटवर्थ लगभग 2.5 बिलियन डॉलर है, जिसकी कीमत भारतीय रूपये में लगभग 20,833 करोड़ रुपये होती है.

Image Source: Instagram Screen Grab / rizwan.sajan

यूएई के अर्थव्यवस्ता मंत्रालय के अनुसार रिजवान दुबई में एक डेन्यूब ग्रुप नाम की कंपनी के फाउंडर हैं. जो दुबई की एक जानी मानी कंपनी है

Image Source: PIXABAY

रिपोर्ट में बताया गया है कि डेन्यूब ग्रुप दुबई में बिल्डिंग मटीरियल्स, होम डेकोर और रियल एस्टेट का काम करने वाली सबसे बड़ी कंपनी है.

Image Source: PIXABAY

दुबई के अलावा इस ग्रुप की अन्य शाखाएं भारत, चीन, कनाडा, कतर, साउदी अरब जैसे देशों में भी हैं.

Image Source: PEXELS

रिजवान साजन का जन्म मुंबई के घाटकोपर की एक बस्ती में हुआ था. पिता की मृत्यु के बाद उन्हें अपना स्कूल छोड़ना पड़ा था.

Image Source: PEXELS

फोर्ब्स इंडिया ने बताया कि पिता के जाने के बाद उनकी जमा पूंजी से रिजवान ने बॉक्स फाइलें बनाने का कारोबार शुरू किया था.

Image Source: PEXELS

इसके कुछ समय बाद रिजवान के चाचा ने उन्हें कुवैत में एक सेल्समैन की नौकरी दी और वक्त के साथ अपनी मेहनत से रिजवान सेल्समैन से सीधे मैनेजर बने.

Image Source: Instagram Screen Grab / rizwan.sajan

साल 1993 में रिजवान ने दुबई में एक ट्रेडिंग फर्म की शुरूआत की थी, जिसे आज के समय में डेन्यूब ग्रुप के नाम से जाना जाता है.

Image Source: PEXELS

आज के समय में उनकी इस कंपनी का सालाना टर्नओवर लगभग 2 अरब डॉलर है, जो भारतीय रुपये के अनुसार 16,709 करोड़ रुपये होता है.

Image Source: PIXABAY