सौरमंडल में कई ग्रह हैं, जिनमें एक से ज्यादा चंद्रमा होते हैं



शनि ग्रह के पास 146 चंद्रमा हैं तो धरती के पास 1 ही चंद्रमा है



वैज्ञानिकों का कहना है कि जल्द ही एक अस्थायी मिनी मून हमें मिल सकता है



यह चंद्रमा एक एस्टेरॉयड के रुप में होगा जो कि बहुत छोटा होगा



मिनी चंद्रमा बनाने वाले एस्टेरॉयड का नाम 2024 PT5 होगा



सितंबर से नवंबर के लिए इसे धरती का गुरुत्वाकर्षण पकड़ लेगा



इस दो महीने के दौरान एस्टेरॉयड धरती का चक्कर लगाएगा



नवंबर 2024 के बाद यह धरती के गुरुत्वाकर्षण से बाहर निकल जाएगा और फिर सूर्य की परिक्रमा करने लगेगा



2024PT नग्न आंखों या ज्यादातर छोटे टेलीस्कोप से देखने के लिए बहुत धुंधला होगा



वैज्ञानिक इसे नियर अर्थ ऑब्जेक्ट की स्टडी के लिहाज से सुनहरा मौका मान रहे है