क्‍या आपने देखी पृथ्‍वी की आंख ?

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PIXABAY

लाइव साइंस के अनुसार साल 2016 में अर्जेंटीना में एक रहस्यमय द्वीप की खोज हुई

Image Source: PIXABAY

डेल्टा नदी में अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म के लिए शोध करते वक्त फिल्म प्रोड्यूसर डायरेक्टर सर्गियो न्यूस्पिलर की नजर इस द्वीप पर पड़ी

Image Source: PIXABAY

दक्षिण अमेरिका में स्थित अर्जेंटीना में पाए गए इस द्वीप का नाम एल ओजो है

Image Source: PIXABAY

अर्जेंटीना के इस द्वीप का आकार पूरा गोल है जो आसमान से देखने पर एक आंख की तरह दिखता है

Image Source: PIXABAY

सर्गियों ने एल ऑब्जर्वेडर को बताया कि इस द्वीप का पानी आसमान से देखने पर काले रंग का दिखता है

Image Source: PEXELS

सर्गियों ने कहा कि वास्तव में एल ओजो द्वीप का पानी बेहद साफ है जहां पानी के अंदर मौजूदा हर चीज को देखा जा सकता है

Image Source: PIXABAY

एल ऑब्जर्वेडर के मुताबिक पौधों से बने इस द्वीप का आकार कुल 387 फीट है

Image Source: PEXELS

सर्गियों ने एल ऑब्जर्वेडर को बताया कि स्थानीय लोग इस द्वीप से डरते है

Image Source: PEXELS

स्थानीय लोगों के मुताबिक यह द्वीप एलियन स्पेसक्राफ्ट को आकर्षित करता है, जबकि कुछ लोगों के अनुसार इस द्वीप पर एक प्राचीन देवता रहते हैं

Image Source: PIXABAY