मस्जिद मुस्लिम धर्म के लोगों का उपासना स्थल होता है, जहां वे अपने समुदाय के लोगों के साथ नमाज अदा करते है



हाल ही में मध्य यूरोप के देश में सबसे पुरानी मस्जिद को बंद कर दिया गया है



जर्मनी मध्य यूरोप रीजन में स्थित है, इस देश की राजधानी बर्लिन(Berlin) है



जर्मनी की सबसे बड़ी और पुरानी हैम्बर्ग मस्जिद(ब्लू मोसीक नाम से लोकप्रिय) को बंद कर दिया गया है



समाचार एजेंसी डीपीए(Deutsche Presse-Agentur) के मुताबिक खुफिया एजेंसी को पता चला है कि मस्जिद को शिया मुस्लिम ऑर्गेनाइजेशन चलाती है जिसका ईरान से घनिष्ट सबंध है



पुलिस का कहना है कि यह ऑर्गनाइजेशन आतंकी संगठन हिजबुल्लाह का समर्थन करता है



जर्मनी ने 2020 में हिजबुल्लाह को आतंकी संगठन घोषित करते हुए इस पर प्रतिबंध लगा दिया था



बीबीसी के अनुसार पुलिस ने मस्जिद और लोगों के घरों समेंत कुल 54 जगहों पर छापेमारी की है



जर्मनी की गृहमंत्री नैंसी फेसर ने कहा यह एक्शन किसी धर्म के खिलाफ न होकर चरमपंथी संगठनों पर है



ईरान ने जर्मनी के इस कदम की आलोचना की है और इसके गंभीर नतीजे भुगतने को कहा है