दुनिया भर में कई प्रवासी रहते हैं, इनमें से हिंदुओं की संख्या केवल 5 फीसदी है.



क्या आप ये जानते हैं कि पांच ऐसे मुस्लिम देश है, जहां पर प्रवासी हिंदुओं की बड़ी आबादी रहती है.



2020 तक 13 मिलियन हिंदू अपने जन्म के देश के बाहर रहते थे. प्रवासियों की वैश्विक आबादी 15 फीसदी है इनमें से हिंदुओं की सबसे कम.



प्यू रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक हिंदू दूसरे देशों में जाने के लिए औसतन 3,100 मील की दूरी तय करते हैं, जबकि कुल प्रवासियों के बीच यह औसत 2,200 मील है.



44% प्रवासी हिंदू एशिया-प्रशांत क्षेत्र में रहते हैं, 24%मिडिल ईस्ट में, 22% अमेरिका में और लगभग 8% यूरोप में रहते हैं,



पाकिस्तान, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब और ओमान में बड़ी संख्या में हिंदू प्रवासी रहते हैं.



विभाजन के समय हिंदू प्रवासियों की संख्या काफी ज्यादा थी, लेकिन इसमें कमी आई है. वहीं पाकिस्तान चले गए हिंदुओं की संख्या धीरे धीरे समाप्त हो रही है. ओमान में 430000 हिंदू प्रवासी रहते हैं,



भारत के बाहर संयुक्त अरब अमीरात में 1.1 मिलियन और सऊदी अरब में 940000 भारतीय रहते हैं. वहीं पाकिस्तान में हिंदू प्रवासियों की संख्या 940000 है.



पाकिस्तान हिंदू प्रवासियों के लिए 10 खास डेस्टिनेशन में से एक है. बांग्लादेश एक बहुसंख्यक मुस्लिम देश हैं, यहां हिंदू प्रवासियों का दूसरा सबसे आम स्रोत है. यहां पर 1.6 मिलियन प्रवासी हिंदू रहते हैं.



वैसे तो भारत में हिंदू धार्मिक रूप से बहुसंख्यक हैं और हिंदू प्रवासियों के लिए प्रमुख डेस्टिनेशन है.