शराब पीना कुछ लोगों को पसंद होता है तो कुछ को नहीं

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXEL

शराब की प्रतिदिन बढ़ती हुई कीमत पीने वालों को चिंतित करती है

Image Source: PEXEL

दुनिया में सबसे सस्ती शराब दक्षिण-पूर्व एशिया, पूर्वी यूरोप और लैटिन अमेरिका में मिलती है

Image Source: PEXEL

Holidayrider.com के मुताबिक लाओस (Laos) में शराब की कीमत दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले काफी कम है

Image Source: PEXEL

लाओस में 700 ml की एक शराब की बोतल की कीमत 1 डॉलर है

Image Source: PEXEL

वियतनाम में शराब इतनी सस्ती है कि लोग इसे पानी की तरह उपयोग करते है यहां 1 बीयर के ग्लास की कीमत 0.15 डॉलर है

Image Source: PEXEL

ग्वाटेमाला आम तौर पर महंगा देश माना जाता है लेकिन यहां शराब काफी सस्ती है यहां 1 बोतल शराब की कीमत 1 डॉलर है

Image Source: PIXABAY

भारत दुनिया के उन चुनिंदा देशों में शामिल है जहां सबसे सस्ती शराब मिलती है यहां देशी शराब 50 रुपये से भी कम कीमत पर मिल जाएगी

Image Source: PEXEL

भारत के गोवा प्रांत में वगेटर बीच (Vagator Beach) पर शराब को लोग पानी की तरह पीते हैं

Image Source: PEXEL

बोलिविया में एक से दो डॉलर के मूल्य तक बीयर की बोतल पर्यटकों और आम नागरिकों को आसानी से मिल जाती है

Image Source: PIXABAY