ब्रह्मांड बहुत ही विशाल और अनोखा है, इसमें कई आकाशगंगाएं, तारे, ब्लैक होल्स मौजूद हैं



तकनीक के इतने प्रगति के बावजूद हम ब्रह्मांड के एक भाग को भी अच्छे से नहीं जान पाए हैं



बूट्स वॉयड ब्रह्मांड की एक ऐसी ही अनोखी चीज है,लोग इसे नर्क का दरवाजा भी कहते हैं



बूट्स वॉयड लगभग 330 मिलियन वर्ष चौड़ा एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें हजारों आकाश गंगाएं समा सकती है.



बूट्स वॉयड की खोज 1981 में खगोलशास्त्री रिचर्ड किर्श्नर ने की थी. यह पृथ्वी से 700 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर है.



वैज्ञानिक अभी बूट्स वॉयड के बारे में बहुत अधिक नहीं जान पाए हैं जिस कारण इसे नरक का दरवाजा भी कहते हैं



नासा के अनुसार बूट्स वॉयड का निर्माण बिग बैंग के समय ही हुआ था.



बूट्स वॉयड ब्रह्मांड की सबसे बड़ी और खाली जगह है जिस कारण इसे ग्रेट नथिंग भी कहते हैं.