नॉर्वे का लॉन्गइयरब्येन धरती के सबसे ठंडे इलाकों में से एक है

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXEL

पिछ्ले 70 साल से लॉन्गइयरब्येन में शव दफनाने पर रोक है

Image Source: PEXEL

पुरानी कब्रों से फैलने वाले रोगों के कारण, यहां नई कब्रें बनाने पर भी रोक है

Image Source: FREEPIK

लॉन्गइयरब्येन की बर्फीली ज़मीन लाशों को दफन नहीं होने देती हैं

Image Source: PEXEL

सालों पहले दफन की हुई लाशों में आज भी खतरनाक वायरस सक्रिय हैं, जिसके वजह से यहां शव दफनाना मना है

Image Source: FREEPIK

यहाँ का प्रशासन बीमार लोगों को शहर छोड़ने की सलाह देता है

Image Source: PEXEL

लॉन्गइयरब्येन में मरने वालों को 2000 किमी दूर नॉर्वे के मेनलैंड ले जाया जाता है

Image Source: PEXEL

1950 में नॉर्वे सरकार ने लॉन्गइयरब्येन में मरने और दफनाने पर प्रतिबंध लगा दिया था

Image Source: PEXEL

लॉन्गइयरब्येन में अब तक का सबसे ठंडा दिन -46.3 डिग्री सेल्सियस रहा है

Image Source: PEXEL

जबकि यहां का सबसे गर्म तापमान 3-7 डिग्री सेल्सियस के बीच होता है

Image Source: PEXEL