इतिहास में हमने कई खौफनाक सजाओं के बारे में सुना होगा

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: pexel

प्राचीन काल में राजा महाराजाओं द्वारा बहुत क्रूर सजा दी जाती थी, जहां बचने का कोई मौका नहीं होता था

Image Source: PIXABAY

Punishment In History.com के मुताबिक मिस्र में जुर्म के लिए नाक काट देने की सजा प्रचलित थी

Image Source: PEXEL

मिस्र में इस तरह की सजा देने के बाद लोगो को एक खास तरह की जेल में रखा जाता था

Image Source: PEXEL

मिस्र में यह सजा सामान्य नागरिकों के साथ अधिकारियों के लिए भी होती थी

Image Source: PEXEL

आधुनिक दौर में अब संविधान और न्यायपालिका है, जहां व्यक्ति के अपराध के मुताबिक उसको दंड दिया जाता है

Image Source: PEXEL

आधुनिक दौर में अधिकांश लोकतांत्रिक देशों के द्वारा सुधारवादी दंड देने का प्रावधान है, जिससे व्यक्ति में सुधार लाया जा सके

Image Source: PEXEL

लेकिन आज भी दुनिया में कई ऐसे रुढिवादी देश है जहां लोगों को किसी सामान्य अपराध के लिए भी कड़ी सजा दी जाती है

Image Source: PEXEL