मंहगाई के दौर में लोग चाहते है कि उनकी सैलरी में इजाफा होता रहे,जिससे वो बेहतर लाइफ जी सकें



लेकिन जब देश की अर्थव्यवस्था खराब दौर में हो और सैलरी बढ़ा दी जाए तो क्या होगा



सैलरी भी एक दो हजार पाउंड नहीं, बल्कि 4.86 अरब रुपये बढ़ा दी गई हो



महंगाई की वजह से बिट्रेन की हालत खराब है, अर्थव्यवस्था गिरती जा रही है



इसी बीच खबर आ रही है कि राजा किंग चार्ल्स की सैलरी बढ़ा दी गई है



ब्रिट्रेन के राजा किंग चार्ल्स की सैलरी 45 मिलियन पाउंड (4.86 अरब रुपये) बढ़ा दी गई है



द गार्जियन के मुताबिक क्राउन स्टेट ने भारी मुनाफा कमाया है, इसीलिए कमाई का 12 प्रतिशत हिस्सा राज परिवार को देगा



किंग चार्ल्स की सैलरी अभी मिल रही सैलरी से 50 फीसदी ज्यादा होगी



ब्रिट्रेन में सरकार के कई उपक्रम है जिसमें से पैसा आता है ये पैसा टैक्स का होता है जिसे सॉवरेन ग्रांट कहा जाता है



2022-23 के लिए सॉवरेन अनुदान की राशि 86.3 मिलियन पाउंड थी