अमेरिका में हिंदू समुदाय की आबादी तेजी से बढ़ रही है, पिछले 15 साल में हिंदुओं की आबादी लगभग दोगुनी हो गई है



धार्मिक डेटा आर्काइव के मुताबिक 2007 में अमेरिका के आबादी में हिंदुओं की हिस्सेदारी 0.4% थी जो आज 1% हो गई है



हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन के अनुसार हिंदू धर्म अमेरिका का चौथा सबसे बड़ा धर्म है



20 साल पहले अमेरिका में महज 435 हिंदू मंदिर थे जो अब 1000 से भी भी अधिक हो गई है



न्यूजर्सी के अक्षरधाम मंदिर, अटलांटा में श्री स्वामीनारायण मंदिर और न्यूयॉर्क गणेश मंदिर काफी प्रसिद्ध है



अमेरिका में इस्कॉन मंदिर का नेटवर्क भी तेजी से फैल रहा है, पूरे USA में 56 औपचारिक इस्कॉन मंदिर है



हिंदू अमेरिका का सबसे पढ़ा लिखा समुदाय है, एक हिंदू छात्र अपने 15.7 साल वहां पढ़ाई के लिए देता है



अमेरिका में हिंदू आबादी बढ़ने का सबसे बड़ा कारण, भारत, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका आदि देशों से होने वाला पलायन है