कजाकिस्तान दुनिया का सबसे बड़ा लैंडलॉक देश और क्षेत्रफल के दृष्टि से नौवां सबसे बड़ा देश है



वर्ल्ड मीटर के अनुसार कजाकिस्तान की कुल आबादी 2 करोड़ के करीब है.



यहां के 70.2% लोग इस्लाम धर्म को मानते हैं, जिनमें ज्यादातर लोग सुन्नी मुसलमान हैं



इस्लाम के बाद ईसाई यहां का दूसरा सबसे बड़ा धर्म है, यहां की आबादी में ईसाइयों की हिस्सेदारी 26.3% है.



यहां के 2.9% लोग खुद को अधार्मिक मानते हैं,इनमें नास्तिक, अज्ञेयवादी शामिल हैं



बौद्ध, हिंदू, यहूदी, बहाई, एनिमिज्म तथा अन्य धर्मों में विश्वास रखने वाले लोगों की हिस्सेदारी 3% के करीब है



ARDA के अनुसार 2020 तक कजाकिस्तान में लगभग 1878 हिंदू थे,इनमें से ज्यादातर लोग इस्कॉन से जुड़े हैं.



1991 से पहले कजाकिस्तान USSR का हिस्सा था जिस कारण यहां कुछ हद तक रोमन कैथोलिक संस्कृति का असर भी दिखता है