पाकिस्तान दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मुस्लिम देश है वहां करीब 24 करोड़ मुसलमान रहते हैं.



2017 के जनगणना के अनुसार पाकिस्तान में करीब 35 लाख हिंदू थे जो 2023 में बढ़कर 38 लाख हो गए हैं.



2023 के जनगणना के अनुसार पाकिस्तान की आबादी में 96.35% मुस्लिम,1.6% हिंदू और 1.37% ईसाई धर्म के लोग हैं.



पाकिस्तान में 2017 के जनगणना में मुसलमानों की हिस्सेदारी 96.47%थी, जो 2023 में घटकर 96.35% रह गई.



हिंदुओं की आबादी 2017 के 35 लाख से बढ़कर 2023 में 38 लाख हो गई, लेकिन कुल आबादी में उनकी हिस्सेदारी 1.73% से घटकर 1.61%हो गई है



1947 में आजादी के समय पाकिस्तान की आबादी में हिंदुओं कि हिस्सेदारी करीब 20% थी जो अब घटकर 1.6% रह गई है.



हिंदू पाकिस्तान में सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुह है, उसके बाद ईसाई और सिक्ख धर्म के लोग हैं



HRW के अनुसार पाकिस्तान में हर साल हजार से अधिक लोंगो का धर्म परिर्वतन करवाया जाता है, जिनमें ज्यादातर 14 से 20 साल की लड़कियां होती हैं.