कहां से निकलकर आई है हमारी पृथ्‍वी

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXELS

नेशनल हिस्ट्री म्यूजियम के अनुसार 4.6 अरब साल पहले हमारा सोलर सिस्टम नहीं था, स्पेस में अंधकार में धूल और गैसों से भरा एक बादल सोलर नैब्यूला घूम रहा था. इसमें कई गैसें थीं, लेकिन सबसे ज्यादा हीलियम और हाइड्रोजन थी.

Image Source: PIXABAY

रिपोर्ट में बताया गया कि सोलर नैब्यूला के पास एक स्टार में विस्फोट हुआ, जिसके कारण नैब्यूला में एक रिएक्शन शुरू हुआ और फिर धीरे-धीरे सोलर सिस्टम, पृथ्वी और दूसरे ग्रहों का निर्माण हुआ.

Image Source: PIXABAY

स्टार में हुए इस विस्फोट को सूपरनोवा कहा जाता है. विस्फोट के कारण सोलर नैब्यूला अंदर की और सिकुड़ने लगा, गैस और धूल के कण गुरुत्वाकर्षण बल के कारण इकट्ठा हो जाते हैं और घूमने लगते हैं.

Image Source: PIXABAY

सोलर नैब्यूला का मटीरियल सिकुड़ता गया और बीच में जाकर इकट्ठा हो गया, जिसके बाद हाइड्रोजन गैस का फ्यूजन रिएक्शन होना शुरू हुआ और हाइड्रोजन हीलियम गैस में बदल गया

Image Source: PIXABAY

इस तरह सूरज का जन्म हुआ. इसके बाद छोटे-छोटे कण टकराते गए और उन्होंने बड़े पिंडों का निर्माण किया, जिन्हें प्लेनेटेसिमल्स कहते हैं. जब ये प्लेनेटेसिमल्स ग्रेविटी के वजह से इकट्ठा होने लगे और चांद जितने बड़े बन गए तो इन्हें प्रोटोप्लेनेट्स कहा गया.

Image Source: PIXABAY

सोवियत यूनियन के विक्टर सेफरेनोव ने 1969 में ही पहली बार इस प्रक्रिया के बारे में बताया था. प्रोटोप्लेनेट्स और प्लेनेटेसिमल्स के बीच टकराव हुआ, जिससे ऊर्जा निकली और ग्रेविटी के कारण ये जुड़ते गए और इनका आकार गोल हुआ.

Image Source: PIXABAY

इसी तरह प्रोटोप्लेनेट्स के टकराने से पृथ्वी का निर्माण हुआ. इस समय को हेडेन इयोन कहते हैं. इस पूरी प्रोसेस में जो ऊर्जा निकलती थी वह चट्टानों को पिघला देती थी और सब जगह लावा था.

Image Source: PIXABAY

छोटी चट्टानों के पृथ्वी से टकराने के कारण निकलने वाली गर्म ऊर्जा से सोलर नैब्यूला में मौजूद आईस क्रिस्टलों ने पानी का रूप लिया.

Image Source: PIXABAY

लाखों सालों तक चली इस प्रक्रिया से धरती पर पानी आया, जिस प्रक्रिया को हेडेन ईयोन कहा जाता है.

Image Source: PIXABAY

भारी एलीमेंट्स जैसे आयरन और निकिल धीरे-धीरे पृथ्वी के सेंटर में इकट्ठा होने लगे और ऑक्सीजन, सोडियम, पौटेशियम, एल्युमिनियम, सिलिकॉन ऊपर की तरफ जमा होते गए. इस तरह सेंटर में पृथ्वी का कोर और ऊपर की तरफ क्रस्ट बना.

Image Source: PEXELS