लेबनान पश्चिम एशिया में स्थित है जिसकी राजधानी बेरूत (Beirut) है

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXEL

लेबनान मध्य पूर्व में सबसे अधिक धार्मिक विविधता वाला देश है यह देश कुल 18 धार्मिक संप्रदायों को मान्यता देता है

Image Source: PEXEL

wiki Religion in Lebanon के मुताबिक लेबनान में हिंदुओं की कुल आबादी 13,000 के करीब है

Image Source: PEXEL

लेबनान की सबसे बड़ी आबादी मुस्लिम है, शिया और सुन्नी मुस्लिम की आबादी लगभग समान है

Image Source: PEXEL

दूसरी सबसे बड़ी आबादी क्रिश्चयन की है

Image Source: PEXEL

लेबनान में लोगों की एक बड़ी आबादी शरणार्थी के तौर पर रह रही है

Image Source: PEXEL

इस देश में ज्यादातर शरणार्थी सीरिया और फिलीस्तीन मूल के है

Image Source: PIXABAY

लेबनान में एक समय क्रिश्चयन सबसे बड़ी आबादी थी लेकिन लेबनानी गृहयुद्ध के बाद यहां की ज्यादातर आबादी मुस्लिम हो गई

Image Source: PEXEL

लेबनान की करेंसी लेबनानी पॉउंड (Lebanese pound) है

Image Source: PEXEL