कितने कमरे और क्या सुविधाएं मिलती हैं व्हाइट हाउस में? व्हाइट हाउस अमेरिका के राष्ट्रपति का अधिकारिक निवास और मुख्य कार्यालय है, जिसे साल 1792 से 1800 के बीच में बनाया गया था व्हाइट हाउस की अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार यह 6 मंजिला इमारत है, जिसमें 132 कमरे और 35 बाथरूम हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति के इस आलिशान घर में कुल 147 खिडकियां, 28 फायरप्लेस, 8 सीढ़ियां और 3 लिफ्ट हैं. साल 1901 में अमेरिका के 26वें राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट इसे व्हाइट हाउस नाम दिया था. व्हाइट हाउस का डिजाइन आयरिश मूल के आर्किटेक्ट जेम्स होबन ने तैयार किया था. वेबसाइट के अनुसार व्हाइट हाउस के अंदर लगभग 140 लोगों का खाना एक साथ बनाया और परोसा जा सकता है. महमानों के खाने के लिए यहां 1000 से भी ज्यादा अलग अलग तरह की डिशेज परोसी जा सकती हैं. साल 1801 में व्हाइट हाउस में सबसे पहले फर्स्ट यूएस प्रेजीडेंट जॉन ऐडम और उनका परिवार रहता था. हालांकि, तब तक व्हाइट हाउस का काम पूरा नहीं हुआ था. व्हाइट हाउस इतना बड़ा है कि सिर्फ बाहर से पेंट करने में 570 डिब्बे लगते हैं.