कितने कमरे और क्या सुविधाएं मिलती हैं व्हाइट हाउस में?

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXELS

व्हाइट हाउस अमेरिका के राष्ट्रपति का अधिकारिक निवास और मुख्य कार्यालय है, जिसे साल 1792 से 1800 के बीच में बनाया गया था

Image Source: X/ The White House

व्हाइट हाउस की अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार यह 6 मंजिला इमारत है, जिसमें 132 कमरे और 35 बाथरूम हैं.

Image Source: PEXELS

अमेरिकी राष्ट्रपति के इस आलिशान घर में कुल 147 खिडकियां, 28 फायरप्लेस, 8 सीढ़ियां और 3 लिफ्ट हैं.

Image Source: PEXELS

साल 1901 में अमेरिका के 26वें राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट इसे व्हाइट हाउस नाम दिया था.

Image Source: X/ The White House

व्हाइट हाउस का डिजाइन आयरिश मूल के आर्किटेक्ट जेम्स होबन ने तैयार किया था.

Image Source: PEXELS

वेबसाइट के अनुसार व्हाइट हाउस के अंदर लगभग 140 लोगों का खाना एक साथ बनाया और परोसा जा सकता है.

Image Source: PEXELS

महमानों के खाने के लिए यहां 1000 से भी ज्यादा अलग अलग तरह की डिशेज परोसी जा सकती हैं.

Image Source: PEXELS

साल 1801 में व्हाइट हाउस में सबसे पहले फर्स्ट यूएस प्रेजीडेंट जॉन ऐडम और उनका परिवार रहता था. हालांकि, तब तक व्हाइट हाउस का काम पूरा नहीं हुआ था.

Image Source: X/ The White House

व्हाइट हाउस इतना बड़ा है कि सिर्फ बाहर से पेंट करने में 570 डिब्बे लगते हैं.

Image Source: PIXABAY