बांग्लादेश में हुए सत्ता पलट के बाद से हिंदू और दूसरे अल्पसंख्यक समुदायों पर लगातार हमले हो रहे हैं.
Image Source: PTI
भारतीय हिंदुओं पर हो रहे हमले से बेहद नाराज हैं और भारत मोहम्मद यूनुस सरकार के सामने अपनी नाराजगी जाहिर भी कर चुका है, जिसके बाद से दोनों मुल्कों में तनाव बढ़ गया है. इस बीच बांग्लादेश की सैन्य ताकत के बारे में जानते हैं
Image Source: PEXELS
ग्लोबल फायर पावर के अनुसार दुनियाभर में बांग्लादेश की सेना 37वें स्थान पर है.
Image Source: PEXELS
रिपोर्ट में बताया गया कि बांग्लादेश के पास लगभग 320 लड़ाकू टैंक हैं. लड़ाकू टैकों से सशक्त देशों की सूची में बांग्लादेश 40वें पायदान पर है.
Image Source: PIXABAY
बांग्लादेश के पास BT-2000, Type-59, Type-69-IIA, Type 15 प्रमुख टैंक हैं और ये सभी चीनी मूल के हैं.
Image Source: PIXABAY
बांग्लादेश के पास टैंक के अलावा 13,100 बख्तरबंद गाड़ियां हैं. इस सूची में ये देश दुनिया के 145 देशों में से 38वें स्थान पर है.
Image Source: PIXABAY
इसके अलावा उसके पास 71 मिल्टीपल रॉकेट लॉन्च सिस्टम और 27 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टलरी हैं.
Image Source: PIXABAY
रिपोर्ट में बताया गया कि बांग्लादेश रॉकेट आर्टलरी और सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टलरी के मामले में भी दुनिया में 45वें और 61वें स्थान पर है.
Image Source: PIXABAY
बांग्लादेश के पास कुल 437 टोड तोपे हैं. इस मामले में यह देश दुनिया में 30वें स्थान पर है.