दुनिया में आतंकवाद का पनाहगार देश पाकिस्तान आतंकियों के आंकडे़ छिपाता रहता है लेकिन अब उसकी पोल खुल गई है



पाकिस्तान आर्मी ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि देश की हर गली में आतंकवादी धड़ल्ले से घूम रहे है



पाकिस्तान आर्मी ने कहा कि इन आतंकवादियों से निपटने के लिए आर्मी को काफी मशक्कत करनी पड़ती है



आर्मी की इस दलील ने पाकिस्तान सरकार के आतंकवादियों पर की जा रही कार्यवाही के दावों की धज्जियां उड़ा दी है



डॉन रिर्पोट के मुताबिक आर्मी ने कहा कि सेना को रोजाना इन आतंकवादियों के खिलाफ 130 से ज्यादा ऑपरेशन करने पड़ रहे है



सेना ने कहा कि सिर्फ पिछले 8 महीनें में इन आतंकियों के खिलाफ 32,173 ऑपरेशन चलाए गए है



जिसमें बीतें महीने ही 4,021 ऑपरेशन चलाए गए है



सेना के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 8 महीनें में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए कुल 193 पाकिस्तान जवान शहीद हुए है



पाकिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान, लश्कर-ए-तैयबा, जमात-उल-अहरार समेत सैकड़ों आतंकी संगठन है



सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि जब तक आतंकियों का खात्मा नहीं हो जाता सेना का यह अभियान जारी रहेगा