मलेशिया की राजधानी

मलेशिया पूर्वी एशिया में स्थित है, इसकी राजधानी क्वालांलम्पुर (Kuala Lumpur) है

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXEL

मलेशिया विकासशील देश है

मलेशिया एक विकासशील देश है यह बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए वर्ल्ड बैंक, न्यू डेवलपमेंट बैंक जैसी संस्थाओं से कर्ज लेता है

Image Source: PEXEL

मलेशिया का जून 2024 का ऋण

सीईआईसी के मुताबिक मलेशिया सरकार का ऋण जून 2024 में अपने उच्चतम स्तर 260.3 बिलियन डॉलर के करीब पहुंच गया है

Image Source: PEXEL

मलेशिया का तिमाही ऋण

पिछली तिमाही में मलेशिया का यह ऋण 256. 1 बिलियन डॉलर था

Image Source: PEXEL

1978 में मलेशिया का ऋण

1978 में मलेशिया सरकार का विदेशी ऋण 6.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर के अपने निम्नतम स्तर पर था

Image Source: PEXEL

मलेशिया का राजकोषीय घाटा

रिर्पोट में मलेशिया सरकार ने राजकोषीय संतुलन ने दिसंबर 2022 में अपने सकल घरेलू उत्पाद का 6.7 प्रतिशत घाटा दर्ज किया है

Image Source: PEXEL

2024 सकल घरेलू उत्पाद का ऋण

जून 2024 में देश का सरकारी ऋण उसके सकल घरेलू उत्पाद का 65.4 प्रतिशत होगा

Image Source: PEXEL

2023 का सकल घरेलू उत्पाद

मार्च 2023 में मलेशिया का सकल घरेलू उत्पाद 101.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया

Image Source: PEXEL

वन बेल्ट वन रोड परियोजना

मलेशिया चीन की वन बेल्ट वन रोड परियोजना का अहम साझीदार है, भारत, अमेरिका, जापान समेंत कई देश ड्रैगन की इस परियोजना पर ऐतराज जता चुके हैं

Image Source: PEXEL

मलेशिया और आसियान संगठन

मलेशिया आसियान संगठन का सदस्य देश है यह संगठन आर्थिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, सामाजिक जैसे बिंदुओं पर एकसमान वैचारिक मंच साझा करते हैं

Image Source: PEXEL