सूडान अफ्रीका के पूर्वी भाग में स्थित एक खूबसूरत देश है

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXEL

देश प्राचीन पिरामिडों और नील नदी के तट पर बसी सभ्यता के लिए प्रसिद्ध है

Image Source: PEXEL

भारतीय और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के बीच सूडान का सोना चर्चा का विषय बना हुआ है

Image Source: PEXEL

सूडान में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना SDG 42,388.45 में मिल रहा है

Image Source: PEXEL

जबकि 22 कैरेट का 10 ग्राम सोना SDG 38,860.00 में मिल रहा है

Image Source: PEXEL

सूडान में 18 कैरेट का 10 ग्राम सोना SDG 31,790.00 में उपलब्ध है

Image Source: PEXEL

24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है जबकि 22 और 18 कैरेट में हल्की मिलावट होती है

Image Source: PIXABAY

24 कैरेट सोना सबसे महंगा होता है वहीं 22 और 18 कैरेट की कीमत कम होती है जिससे खरीदारों को अपनी पसंद के अनुसार विकल्प मिलते हैं

Image Source: PIXABAY

सूडान में सोने कि किमत में बढ़त की वजह वैश्विक बाजार में सोने की मांग और सूडान की खनिज संपत्ति में वृद्धि है

Image Source: PEXEL

सूडान न केवल सोने के लिए, बल्कि अन्य खनिजों के लिए भी प्रसिद्ध है

Image Source: PEXEL