इराक मध्य-पूर्व एशिया में स्थित है, इसकी राजधानी बगदाद (Baghdad) है

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXEL

statista.com के मुताबिक इराक का शराब बाजार 2024 के अंत तक 135.4 मिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा

Image Source: PEXEL

देश में शराब की घरेलू स्तर पर तेजी से मांग की वजह से इसका कुल मार्केट बाजार 76.1 मिलियन लीटर पहुंचने की उम्मीद है

Image Source: PEXEL

इराक में शराब की मांग में दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है

Image Source: PEXEL

रिर्पोट के मुताबिक इराक के मदिरा बाजार की वैल्यू 2025 तक 0.3 प्रतिशत बढ़ जाएगी

Image Source: PEXEL

इस देश में शराब की प्रति व्यक्ति खपत औसत मात्रा 2024 में तकरीबन 1.64 लाख तक पहुंच सकती है

Image Source: PEXEL

इराक बहुसंख्यक मुस्लिम आबादी वाला देश है, जहां की आबादी का एक बड़ा हिस्सा शराब के सेवन को मजहब के खिलाफ मानता है

Image Source: PEXEL

रिर्पोट के मुताबिक इराक में व्हिस्की, वोदका, रम, ब्रैंडी, सोजू, टकीला जैसे कई अन्य मदिरा उत्पाद बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं

Image Source: PEXEL