समुद्र किनारे पर लोग बहुत सारे केकड़े देख दंग रह गए



लोगों को देखकर लगा यह केकड़ो की सामूहिक कब्र है



हाल ही में सोशल मीडिया पर यह तस्वीर खूब वायरल है



एक्सपर्ट के मुताबिक यह प्राकृतिक घटना है, जिसमें जीव उथले पानी में जाकर अपनी खोल को बाहर निकालते है



यह उनके जीवन चक्र का हिस्सा है, जो उन्हे बढ़ने में सक्षम बनाता है



एक्सपर्ट का कहना है कि गर्मी की वजह से बड़ी संख्या में जीवों ने अपने खोल को बाहर निकाला है



एंग्लेसी सी जू की निदेशक फ्रेंकी ने कहा ये स्पाइनी स्पाइडर केकड़े के खोल है



स्पाइनी स्पाइडर केकड़े ब्रिटिश केकड़े की सबसे बड़ी प्रजाति है



इन स्पाइडर केकड़ो की लंबाई 20 सेमी से 50 सेमी तक हो सकती है



फ्रेंकी ने कहा कि यह सकारात्मक संकेत है कि हजारों केकड़े बढ़ रहे हैं, और प्रजनन कर रहे है