Ex Travel Money की रिपोर्ट के मुताबिक UAE दिरहम या अमीरात दिरहम संयुक्त अरब अमीरात की आधिकारिक मुद्रा है



1 UAE दिरहम की कीमत भारत में 22.91 रुपये के बराबर है



अगर हम बात करें भारत और दुबई में मिलने वाली सैलरी की तो उसके आंकड़ों में काफी अंतर देखने को मिलेगा



उदाहरण के तौर पर अगर किसी आदमी को भारत में 20 हजार सैलरी मिलती है तो दुबई में उसकी वैल्यू 872 दिरहम के बराबर हो जाएगी



किसी आदमी को भारत में 50 हजार सैलरी मिलती है दुबई में उसकी वैल्यू 2182 दिरहम के बराबर हो जाएगी



भारत में मिलने वाली 1 लाख रुपये सैलरी की वैल्यू दुबई में 4364 दिरहम हो जाएगी



time doctor वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक दुबई में औसत सैलरी 2,860 दिरहम है, जो भारत के तुलना में 65 हजार है



भारत के लाखों लोग अच्छी कमाई की वजह से दुबई में नौकरी करने के लिए जाते हैं