करेंसी रेट टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक नेपाल में 1 रुपए भारतीय करेंसी की वैल्यू 1 रुपए 60 पैसे के बराबर है



भारत नेपाल के मुकाबले आर्थिक रूप से ज्यादा मजबूत है



अगर कोई भारतीय वहां किसी शादी समारोह में 501 रुपए लेकर जाता है तो उसकी कीमत 801 नेपाली रुपया के बराबर हो जाएगा



1000 भारतीय रुपए की कीमत नेपाल में 1600 नेपाली रुपया के बराबर हो जाएगा



नेपाली रुपया के नोट में स्वयंभूनाथ स्तूप, माउंट एवरेस्ट और हरती मंदिर की इमेज रहती है



हाल ही में खबर सामने आई की नेपाल अपना 100 रुपए का नोट चीन में प्रिंट करवा रहा है



 नेपाल के मंत्रिमंडल ने 100 रुपये के नोट के डिजाइन में बदलाव को मंजूरी दे दी है



नेपाल ने 100 रुपए के नोट में लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा को देश के हिस्से के तौर पर दिखाया गया है