एम्सटर्डम का शिवा हिन्दू मंदिर 2011 में भक्तों के लिए खोला गया जो 4000 वर्ग मीटर में फैला है

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXEL

यहां भगवान शिव के पंचमुखी शिवलिंग के साथ ही भगवान गणेश, देवी दुर्गा, और भगवान हनुमान की पूजा भी होती है

Image Source: PEXEL

मलेशिया के जोहोर में स्तिथ अरुल्मिगु श्रीराजा कलिअम्मन मंदिर के गर्भगृह की दीवारों को 3,00,000 मोतियों से अलंकृत किया गया है

Image Source: PEXEL

पशुपतिनाथ मंदिर जो काठमांडू में बागमती नदी के किनारे स्थित है यहां भगवान शिव की चार मुंह वाली मूर्ति है

Image Source: PINTEREST

यूनेस्को की विश्व धरोहर साइट में पशुपतिनाथ मंदिर का नाम शुमार है और ये मंदिर लगभग 11वीं सदी का है

Image Source: PEXEL

न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में स्थापित शिवा मंदिर 2004 में भक्तों के लिए खोला गया

Image Source: PEXEL

नवदेश्वर शिवलिंग के रूप में स्थापित भगवान शिव के इस मंदिर का मुख्य उद्देश्य हिंदू धर्म के प्रति आस्था बढ़ाना था

Image Source: PEXEL

मेलबोर्न में स्तिथ शिवा-विष्णु मंदिर का निर्माण 1987 में हुआ जहां शिव, विष्णु और अन्य देवी-देवताओं की पूजा की जाती है

Image Source: PEXEL

इस मंदिर की अनूठी वास्तुकला हिन्दू और ऑस्ट्रेलियाई परंपराओं का मिश्रण है

Image Source: PEXEL

स्विट्ज़रलैंड के ज़्यूरिख में स्थापित शिव मंदिर भगवान शिव की नटराज मूर्ति और देवी पार्वती की शक्ति स्वरूप मूर्ति के लिए प्रसिद्ध है

Image Source: PEXEL