लॉस एंजिल्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार इंडोनेशिया में सबसे ज्यादा प्लेजर मैरेज हो रहे हैं प्लेजर मैरेज में महिलाएं कुछ समय के लिए पुरुषों से शादी करती हैं शॉर्ट टर्म मैरेज के बदले महिलाएं पुरुषों से अच्छी खासी कीमत लेती हैं इंडोनेशिया के पुनकक में प्लेजर मैरेज काफी प्रचलित है यह प्रथा गरीब समुदाय कि महिलाओं के लिए आर्थिक समर्थन का एक साधन बन गया है प्लेजर मैरेज को निकाह मुताह भी कहा जाता है कई लोग मानते हैं कि यह प्रथा इंडोनेशिया की संस्कृति को खतरे में डाल रही है इंडोनेशिया कि इस प्रथा का प्रभाव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देखा जा रहा है प्लेजर मैरेज ने समाज में विवाह के प्रति धारना को बदलने का कार्य किया है इस प्रथा के समर्थन और विरोध में विभिन्न दृष्टिकोण उभर कर सामने आ रहे हैं