भारत ने 25 साल बाद पाकिस्तान को परमाणु बमों के मामले में पीछे छोड़ दिया है



सिप्री रिर्पोट के मुताबिक अब भारत के पास 172 तो पाकिस्तान के पास 170 परमाणु बम है



रिर्पोट ने खुलासा किया है कि चीन ने अपने परमाणु बमों को ऑपरेशनल हाई अलर्ट पर रखा है



रिर्पोट में कहा गया है कि भारत ने 2023 में तकरीबन 8 परमाणु बमों की संख्या का इजाफा किया है



अमेरिका के वैज्ञानिकों का कहना है कि पाकिस्तान 2025 तक अपने परमाणु बमों को बढ़ाकर 200 तक करने की तैयारी कर रहा है



न्यूक्लियर नोटबुक रिर्पोट में कहा गया है कि पाकिस्तान अपने यूरेनियम संवर्द्धन इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार कर रहा है



दुनिया में सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रुस के पास है जिनकी संख्या 5580 है



दूसरे पायदान पर अमेरिका है जिसके पास कुल 5044 परमाणु हथियार है



चीन के पास कुल 500 परमाणु हथियार है



फ्रांस के पास 290 से अधिक परमाणु हथियार है