चीन और पाकिस्तान भारत के पड़ोसी देश है, जिनके साथ भारत एक लंबी स्थलीय सीमा साझा करता है



इन देशों से भारत का सीमा विवाद लगातार बना रहता है



इन्हीं कारणों से भारत को अपने बजट का एक बड़ा हिस्सा सेना के आधुनिकीकरण पर खर्च करना पड़ता है



लाइव मिंट के मुताबिक भारत ने 2024-25 बजट में रक्षा मंत्रालय को 6.21 लाख करोड़ (75 बिलियन डॉलर) की राशि दी गई है



2024-25 बजट के कुल हिस्से का 12.9 प्रतिशत हिस्सा रक्षा मंत्रालय को दिया गया है



2024-25 वित्तीय वर्ष में सेना को दी गई धनराशि 2022-23 की तुलना में 18.43 प्रतिशत अधिक है



चीन ने 2024 वित्तीय वर्ष में अपने रक्षा मंत्रालय के लिए 231.36 बिलियन डॉलर की राशि खर्च करेगा



चीन आर्थिक मंदी के बावजूद लगातार अपनी सेना का बजट बढ़ा रहा है



पाकिस्तान ने 2024-25 के लिए सेना के आधुनिकीकरण पर 2,122 बिलियन की राशि जारी की है



एक रिर्पोट के मुताबिक पाकिस्तान ने पिछले 6 साल में ये दूसरी बार है जब उसने अपने रक्षा बजट को बढ़ाया है