प्यू रिसर्च सेंटर की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2050 में भारत सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की लिस्ट में चीन के बाद दूसरे स्थान पर रहेगी



भारत की विकास दर 2050 तक 7% से अधिक होने की उम्मीद है



मौजूदा वक्त में इजरायल की आर्थिक स्थिति भी मजबूत है, लेकिन इसकी विकास दर भारत की तुलना में धीमी है



इजरायल की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से तकनीक और उद्योग पर आधारित है



साल 2050 तक इजरायल की विकास दर 3% से अधिक होने की उम्मीद है



भारत और इजरायल की आय की तुलना करते हैं, तो भारत की आय प्रति व्यक्ति 2050 तक लगभग 10,000 डॉलर होने की उम्मीद है



2050 तक इजरायल की आय प्रति व्यक्ति लगभग 40,000 डॉलर होने की उम्मीद है



इस प्रकार 2050 में इजरायल के लोगों की आय भारत के लोगों की आय से अधिक होगी