बुक माई फॉरेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल में चलने वाली करेंसी को शेकेल बोलते हैं



1 शेकेल की कीमत भारतीय करेंसी के हिसाब से 22.46 रुपए है



इजरायल में बिकने वाले किसी भी खाने-पीने की समान की कीमत भी भारतीय करेंसी की तुलना में महंगा है



इजरायल में एक किलो आलू की कीमत 3.26 शेकेल है



भारत में एक किलो आलू की कीमत 40 से 50 रुपये के करीब है



इस तरह से इजरायल में बिकने वाले आलू की कीमत भारतीय रुपयों में 71 रुपये प्रति किलो है



1 किलो आलू की कीमत इजरायल में भारत के मुकाबले ज्यादा है, जिसका अंतर 21 से 31 के बीच है



इस तरह से हम कह सकते हैं कि इजरायल में बिकने वाला आलू भारत की तुलना में महंगा है