परमाणु हथियार को दुनिया का सबसे घातक हथियार माना जाता है, अभी यह केवल नौ देशों के पास है



भारत,अमेरिका, रूस, इंग्लैंड, फ्रांस, चीन, पाकिस्तान, उत्तर कोरिया और इजरायल परमाणु हथियार संपन्न देश हैं



भारत,पाकिस्तान और चीन के परमाणु हथियारों की तुलना हमेशा की जाती है



स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (सिपरी) की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के पास 2023 में 196 परमाणु हथियार थे जबकि भारत के पास 163



2024 के सिपरी के रिर्पोट के अनुसार भारत के पास अब परमाणु हथियारों की संख्या 172 और पाकिस्तान के पास 170 है



दुनीया के 90% परमाणु हथियारों का ज़खीरा रूस और अमेरिका के पास है. रूस के पास 4380 तो अमेरिका के पास 3708 परमाणु हथियार है



फ्रांस के पास 290, इंग्लैंड के पास 225, इजरायल के पास 90 और उत्तर कोरिया के पास 50 परमाणु हथियार है



चीन के पास 2023 में 410 परमाणु हथियार थे, 2024 में बढ़ाकर 500 से भी अधिक कर लिया



भारत ने परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के मामले में 'नो फर्स्ट यूज' की नीति पर चलता है, यानी भारत कभी भी एटॉमिक हथियारों का पहले इस्तेमाल नहीं करेगा.