BRICS एक अंतरराष्ट्रीय समूह है जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं हाल ही में इसमें चार नए देश ईरान, मिस्र, इथियोपिया, और संयुक्त अरब अमीरात जुड़े हैं इस समूह का मुख्य लक्ष्य आर्थिक विकास को बढ़ावा देना और आपसी सहयोग को मजबूत करना है G7 में अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, और जापान शामिल हैं यह समूह वैश्विक आर्थिक स्थिरता, सुरक्षा, और विकास को बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान करता है ANI की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2023 में BRICS देशों का वैश्विक GDP में हिस्सा 37.4% है जबकी G7 का वैश्विक GDP में हिस्सा 29.3% है जो इसे BRICS कि GDP से कम बनाता है BRICS देशों की जनसंख्या G7 की जनसंख्या से कहीं अधिक है जो उनके आर्थिक विकास का कारण हैं G7 का गठन 1975 में हुआ था जबकी BRICS कि स्थापना 2009 में हुई है BRICS का उदय वैश्विक आर्थिक संतुलन को नया आकार दे रहा है, जिससे G7 के लिए नई चुनौतियाँ उत्पन्न हो रही हैं