दुनियाभर में इस वक्त 7.3 बिलियन आबादी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे ज्यादा जनसंख्या किस धर्म की है?



वैसे तो दुनिया भर में सबसे ज्यादा आबादी ईसाई धर्म की है, जो पृथ्वी की 7.3 बिलियन आबादी का 31% हिस्सा है.



दूसरे नंबर पर इस्लाम धर्म है, जो वैश्विक आबादी का 24% हिस्सा है, लेकिन 2060 तक मुस्लिमों की आबादी में बड़ा बदलाव देखा जाएगा.



प्यू रिसर्च ने एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि अगले 36 सालों में सबसे ज्यादा इजाफा मुस्लिम आबादी में देखने को मिलेगा.



साल 2015 तक दुनिया की आधे से ज्यादा आबादी ईसाई और इस्लाम धर्म की थी, लेकिन प्यू रिसर्च में 2060 में बड़े बदलाव का अनुमान लगाया है. इस्लाम धर्म को मानने वालों की जनसंख्या में बाकी धर्मों के मुकाबले सबसे ज्यादा इजाफा देखने को मिलेगा.



प्यू रिसर्च का अनुमान है कि पूरी दुनिया की आबादी में 32 फीसदी की बढ़ोतरी होगी, जबकि अकेले मुस्लिम आबादी में 70 पर्सेंट का इजाफ होगा. रिपोर्ट ने इन आंकड़ों से बताया कि सबसे तेजी से बढ़ने वाला धर्म इस्लाम है.



रिपोर्ट में बताया गया कि दुनिया में मुसलमानों की जनसंख्या में वृद्धि हाई फर्टिलिटी रेट के कारण हो रही है. अफ्रीका और मिडिल ईस्ट में वैश्विक जनसंख्या में वृद्धि दर सबसे अधिक होने का अनुमान है.



दूसरे धर्म में फर्टिलिटी रेट प्रति महिला दो बच्चे हैं, जबकि मुस्लिम महिलाओं की प्रजनन दर बाकियों से ज्यादा है. इनमें औसतन एक महिला तीन बच्चों को जन्म देती है.



रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि धर्म-परिवर्तन भी मुस्लिम आबादी में बढ़ोतरी का कारण है.



ईसाई धर्म की आबादी में 2060 तक 34 फीसदी बढ़ोतरी का अनुमान जताया गया है.