प्यू रिसर्च सेंटर की रिपोर्ट के मुताबिक फिलिस्तीन में हर एक महिला 2010 से 2015 के बीच लगभग 5 बच्चे पैदा करती थी



हालांकि, प्यू रिसर्च सेंटर के अनुसार आने वाले 6 सालों में फिलिस्तीन की महिलाओं में बच्चा पैदा करने की क्षमता कम हो जाएगी



रिपोर्ट के मुताबिक साल 2030-2035 के दौरान फिलिस्तीन में हर महिला की फर्टिलिटी रेट सिर्फ 2.9 रहने का अनुमान है



इजरायल से बीते 1 साल से युद्ध लड़ रहे देश की स्थिति मौजूदा वक्त में काफी खराब हो गई है



अबतक इजराइल संग जंग में 43 हजार से ज्यादा मरने वालो में 16,765 सिर्फ बच्चे हैं



फिलिस्तीन की महिलाओं पर युद्ध का काफी असर देखने को मिल रहा है, जहां गर्भवती औरतों को इलाज की सही जगह नहीं मिल रही है



फिलिस्तीन में महिलाओं का प्रजनन दर साल 2024 में 3.307 रहा है



फिलिस्तीन में महिलाओं का प्रजनन दर साल 2023 में 3.359 था