इटली की राजधानी रोम में 104 यात्रियों सहित एक नई नवेली ट्रेन रहस्‍यमयी तरीके से गायब हो गई



साल 1911 में स्टाफ समेत 106 यात्रियों के साथ चली ट्रेन आज तक अपनी मंजिल पर नहीं पहुंच सकी है. किसी को नहीं पता चल पाया कि आखिर यह ट्रेन कहां चली गई



ट्रेन में सवार 104 लोगों को क्या हुआ? जानकारियां तो कई सामने आईं, लेकिन हकीकत आज तक सामने नहीं आ पायी है



1911 में इटली की राजधानी रोम के एक स्‍टेशन से एक नई नवेली ट्रेन अपने ट्रॉयल रन के लिए रवाना हुई. यह नई ट्रेन इटली की कोच और इंजन बनाने वाली कंपनी जेनटी (Zanetti) ने तैयार की थी



डिब्बों से लेकर इंजन तक सब नया था. ट्रायल के लिए होने वाली ट्रेन की इस यात्रा के लिए कंपनी ने लोगों को मुफ्त में घूमने का निमंत्रण दिया था
इसके लिए अखबारों में विज्ञापन दिए गए थे


ट्रायल के लिए रेल कर्मचारियों के साथ 106 लोग ट्रेन में सवार हुए. कुछ ही मिनट में ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली



ट्रेन टनल में घुसने के बाद कहां गायब हो गई, किसी को कुछ पता नहीं चला



ट्रेन की तलाश 113 साल से ज्‍यादा समय से की जा रही है. लेकिन वो ऐसी गायब हुई कि आज तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है



वैज्ञानिकों ने ट्रेन से बाहर गिरे दोनों लोगों के बयानों के आधार पर काफी पड़ताल की, लेकिन इस घटना के रहस्‍य से पर्दा उठाने में उन्‍हें कामयाबी नहीं मिल पायी